नई दिल्ली, जून 3 -- कई बार माता-पिता अपने नवजात शिशु के चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कुराहट देखने के लिए उसके पैरों में गुदगुदी करने लगते हैं। हो सकता है अपने रूठे बेटे को मनाने के लिए आपने भी कई बार यह ट्रिक फॉलो की हो, लेकिन क्या आप जानते हैं अनजाने में ही सही आप अपने बच्चे की सेहत को कितना बड़ा नुकसान पहुंचा रहे होते हैं? जी हां, बच्चे को गुदगुदी करने से उसके चेहरे पर हंसी भले ही जरूर आ जाती हो लेकिन उसकी सेहत को कई बड़े नुकसान हो सकते हैं। कई बार गुदगुदी करने के बाद शिशु रोने लग जाता है। या उसे हिचकियां आने लगती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या होते हैं 5 बड़े नुकसान।बच्चे को गुदगुदी करने के नुकसानदर्द का अहसास अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के एक शोध में कहा गया है कि शिशु को गुदगुदी करने से उसे दर्द का अनुभव हो सकता है। शिशु कुछ कह ...