बिजनौर, अक्टूबर 3 -- यह लापरवाही ही कहेंगे कि पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल नवादा का स्टाफ स्कूल की छुट्टी होने पर एक बच्चे को विद्यालय में बंद कर घर चला गया। गनीमत रही कि बीडीओ हल्दौर कुणाल रस्तौगी ने विद्यालय का करीब 3:30 बजे निरीक्षण किया तो बच्चा स्कूल में बंद मिला। उन्होंने शिक्षामित्र को बुलाकर स्कूल के ताले खुलवाकर बच्चे को निकलवाया। अगर बीडीओ निरीक्षण न करते तो बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। परिषदीय स्कूल 9:00 बजे से तीन बजे तक चल रहे हैं। पीएम कम्पोजिट स्कूल नवादा में छुट्टी के बाद स्कूल का स्टाफ कक्षा पांच के बच्चे वंश को विद्यालय में बंद कर अपने घर चला गया। इस दौरान करीब सवा तीन बजे बीडीओ हल्दौर कुणाल रस्तौगी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करीब साढ़े तीन बच्चे उन्हें एक बच्चे के चिल्लाने की आवाज आई। जिस पर उन्होंने जाकर देख...