नई दिल्ली, अगस्त 29 -- बच्चों को रोज सुबह समय से तैयार करके स्कूल भेजना देखने और सुनने में भले ही एक आसान काम लगता हो, लेकिन वास्तविकता इससे कहीं ज्यादा अलग और थकाऊं हो सकती है। छोटे बच्चों को सुबह उठाने से लेकर स्कूल की यूनिफॉर्म पहनाने, नाश्ता करवाने और स्कूल लंच पैक करने में कई मांएं परेशान हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर कुछ चीजें थोड़ी सी व्यवस्थित तरीके से की जाएं तो यह परेशानी आपके लिए चुटकियों का काम बन सकती है। अगर रोज सुबह आप भी बच्चे को बिस्तर से उठाने से लेकर स्कूल भेजने तक में परेशान हो जाती हैं तो ये 5 कूल टिप्स आपकी पेरेंटिंग को आसान बनाकर आपके काम को भी आसान बनाने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।सुबह की भागदौड़ में तनाव और हड़बड़ी से बचने के लिए टिप्सरात को तैयारी करके ही सोएं अगर आप सुबह की हड़बड़ी से बचने...