बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- शुक्रवार सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने गए एक पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप निवासी तारिक मेवाती शुक्रवार सुबह अपनी बेटी को कोतवाली रोड स्थित स्कूल छोड़ने गए थे। स्कूल परिसर में बच्ची को छोड़ते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह असहज होकर गिर पड़े। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। शनिवार को उपचार के दौरान तारिक मेवाती ने दम...