नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सुबह का समय हर घर में भाग-दौड़ भरा होता है। खासतौर से अगर घर में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे हो तो पूछो ही मत। अक्सर देखा जाता है कि सुबह के टाइम पेरेंट्स जल्दी-जल्दी बच्चे को तैयार करने में लगे रहते हैं, वहीं बच्चा भी नींद और सुस्ती की वजह से अलसाया सा रहता है। इस जल्दबाजी में कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो बच्चे के दिनभर के मूड और पढ़ाई पर असर डाल सकती हैं। सुबह का टाइम बच्चों के लिए दिन की शुरुआत का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। अगर ये टाइम तनाव में गुजरता है, तो बच्चे पूरे दिन परेशान रह सकते हैं। इसलिए पेरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सुबह-सुबह कुछ गलतियां करने से बचें, जिससे बच्चे हैप्पी दिन की शुरुआत कर सकें और दिन भर फ्रेश मूड के साथ पढ़ाई और खेलकूद में लगे रहें।जल्दबाजी में तैयार करने से बच्चों पर ...