लखनऊ, मई 20 -- पांच वर्ष के बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले चिकित्सक और तबादले के बाद तैनाती न लेने वाले रेडियोलॉजिस्ट को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की जांच के आदेश भी उप मुख्यमंत्री ने दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने बताया कि जालौन की पीएचसी कुठौंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पांच वर्षीय बच्चे को सिगरेट पीना, अपशब्द बोलना व अभद्रता करना सिखा रहे थे। मामले की पड़ताल सीएमओ से करवाई गई, जिसमें चिकित्साधिकारी दोषी पाए गए। उन्हें निलंबित करके चिकित्सा विभाग के झांसी मंडल के अपर निदेशक कार्यालय से उन्हें संबद्ध कर दिया गया है। लखनऊ स्थित राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय (साढ़ामऊ, बख्शी का तालाब) में ...