लखनऊ, मई 20 -- यूपी के जालौन में पांच वर्ष के बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सात अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर को वहां से हटाते हुए सीएमओ को एफआईआर कराने और दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही थी। दो दिन में मांगी जांच रिपोर्ट अब ब्रजेश पाठक को मिली और डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा तबादले के बाद ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक रेडियोलॉजिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि जनपद जालौन की पीएचसी कुठौंद्र में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश चंद्र द्वारा पांच वर्षीय बच्चे को सिगरेट पीना, अपशब्द बोलना ए...