मऊ, अगस्त 4 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर में अपने बच्चे को ननिहाल ले जाने के विवाद में बेवा शिक्षिका मां को ससुरालियों ने मार पीटकर भगा दिया। इस बाबत पुलिस ने रविवार को पीड़िता की तहरीर पर सास, जेठानी और जेठ सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानीपुर निवासनी रानी सिंह पत्नी स्व.संजीव कुमार सिंह अपने मायके ग्राम बासदेवपुर थाना इसुपुर मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में पिता के घर रहकर एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्य करती है। जिसकी शादी चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानीपुर में सजीव कुमार सिंह से हुई थी। इसका एक बच्चा रुद्र प्रताप सिंह 10 बर्ष का है। इसके पति की विगत एक माह पूर्व मौत हो गई थी। पीड़िता अपने मायकेजनों के साथ ससुराल सुल्तानीपुर पर आकर अपने बच्चे को साथ ले जा रही थी...