बेगुसराय, अगस्त 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। साइंस फॉर सोसाइटी बिहार की ओर से जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, स्टेट साइंस फार सोसायटी के अध्यक्ष डा. अरुण कुमार, साइंस फार सोसायटी बेगूसराय के अध्यक्ष सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डा. सुरेश प्र.राय, प्रो.सतीश रंजन, जिला समन्वयक हर्षवर्धन कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, बीपी स्कूल की एचएम कामिनी कुमारी ने किया। संपूर्ण जिले के लगभग 500 स्कूल के शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया एवं कार्यशाला में भाग लिया। संगीत शिक्षिका मीनाक्षी शंकर के नेतृत्व में छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि भोजन उत्...