हाथरस, जुलाई 30 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला अपने पति की गैर मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ एक बच्चे को लेकर फरार हो गई है। वहीं दो लड़कियों को घर पर छोड़ गयी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। जानकारी के अनुसार कचौरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव निवासी युवक दिल्ली में टाइल्स पत्थर लगाने का कार्य करता है। उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है। मंगलवार को दोपहर में वह दो लड़कियों को घर पर छोड़कर तथा तीन वर्षीय लड़के को लेकर बाजार से दवा लेने की कहकर आयी थी। जब देर रात्रि तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और सूचना मिलते ही महिला का पति दिल्ली से अपने गांव आ गया। काफी तलाशने के बाद जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पति ने...