नई दिल्ली, मई 26 -- अपने बच्चे को आत्मविश्वास से भरपूर सफल जीवन देने का सपना सभी पेरेंट्स बच्चे के जन्म लेते ही देखने लगते हैं। हालांकि उनके इस सपने के साथ कुछ आशंकाएं भी साथ में जन्म लेती हैं। बता दें, अपने बच्चे के भविष्य, सुरक्षा और सफल जीवन से जुड़ी कुछ चिंताएं माता-पिता को जीवन भर परेशान करती रहती हैं। हालांकि ये सभी चिंताएं बच्चों की उम्र, परिवेश, सामाजिक परिस्थितियों और समय के आधार पर समय-समय पर बदलती रहती हैं। बावजूद इसके, अपने बच्चों को लेकर माता-पिता के मन में 7 कॉमन डर हमेशा बने रहते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में। माता-पिता को अपने बच्चों को लेकर मन में रहते हैं ये 7 तरह के डरसुरक्षा की चिंता बच्चों की शारीरिक सुरक्षा को लेकर माता-पिता अकसर चिंतित रहते हैं, जैसे सड़क दुर्घटना, अपहरण, या घर के बाहर होने वाली अनहोनी। उदाहरण के...