गोरखपुर, अगस्त 5 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे से मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक दो साल के बच्चे को लेकर भागने लगा। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वे दौड़ा कर युवक को दबोच लिए और पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय कस्बा निवासी मेहताब का बैरियर तिराहे पर आवास व दुकान है। शाम को उनका दो वर्ष का बेटा निजाम भी उनके पास ही था। इसी बीच एक 30 वर्षीय युवक मासूम बच्चे को लेकर ऑटो की तलाश में फोरलेन सड़क पर भागने लगा। अभी वह ऑटो में बैठ पाता कि एक महिला की नजर उस बच्चे पर पड़ गई। महिला ने बच्चे की पहचान करते हुए शोर मचाने के साथ ही चोर को दौड़ा लिया। महिला का शोर सुनकर उसके साथ अन्य लोग भी दौड़ा कर युवक को दबोच लिए। ग्रामीण आरोपित को चौकी पर ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पू...