बहराइच, सितम्बर 23 -- कैसरगंज/तेजवापुर। कैसरगंज तहसीलके भेड़िया प्रभावित गांच मंझारा तौकली में एक बार फिर भेड़िए ने बच्चे पर हमला बोल दिया। बाबा मंगल गांव में भेड़िया घर के बाहर खेल रहे चार साल के मासूम को जबड़े में दबोच कर भागा। मां चिल्लाई तो उसके पीछे दर्जनों ग्रामीण भागे। नतीजे में भेड़िए ने बच्चे को जबड़े से छोड़ दिया। बच्चे को गोद में उठाकर ग्रामीण अस्पताल को भागे जहां इलाज चल रहा है। एसडीएम और अन्य अधिकारी बच्चे का हाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं। बांबा मंगल गांव में शोभारम का चार साल का पुत्र प्रियांशु खेल रहा था। इस बी धान के के खेत की ओर से आए भेड़िए ने बच्चे को खींच लिया। वह जैसे भाग मां मौजूद थी। उसके शोर से ग्रामीण समझ गण् कि बच्चे को भेड़िए ने उठा लिया है। अलर्ट ग्रामीणों ने भेड़िए को घेर लिया। हांका लगाने लगे। भेड़िया बच्चे को ...