नई दिल्ली, मई 14 -- बच्चों के टिफिन में अक्सर खाने साथ बिस्कुट रख देती हैं तो इस आदत को छोड़ दें। मैदा और चीनी से भरे ये बिस्कुट हार्मफुल होते हैं। और, बच्चे अगर इसे ज्यादा मात्रा में खाते हैं तो बचपन से ही कब्ज से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें हेल्दी ऑप्शन जरूर देना चाहिए। बच्चे मीठे के शौकीन होते हैं। उन्हें अगर कुछ नया बनाकर खाने को दिया जाए तो ना केवल वो हेल्दी होगा बल्कि बच्चे का टेस्ट भी बदल जाएगा। सूजी, नारियल और मूंगफली के लड्डू हेल्दी होने के साथ ही खाने में भी मजेदार हैं। साथ ही आसानी से बंध भी जाते हैं। तो चलिए जानें कैसे बनाएं सूजी और मूंगफली के लड्डू।सूजी और मूंगफली के लड्डू बनाने की सामग्री एक कप सूजी दो चम्मच देसी घी एक कप सूजी एक कप ताजा घिसा नारियल एक कप शक्कर या गुड़ पाउडरसूजी-मूंगफली के लड्डू बनाने की रेसिपी -सबसे ...