सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पोखरा कानूनगो गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पोखरा कानूनगो गांव निवासी राम प्रताप पाण्डेय ने गुरुवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा सिद्धार्थ पाण्डेय साइकिल से खेत जा रहा था तभी रास्ते में नशे में धुत गांव के ही एक व्यक्ति ने रोक कर गाली दी और दो तमाचा जड़ दिया। बेटे द्वारा आपबीती बताए जाने पर वह पूछने गया तो उसे भी मारापीटा गया। बाद में आरोपी ने अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ उसके घर पर चढ़कर उसे व उसके पत्नी को भी पीटा। शिकायतकर्ता के मुताबिक मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले ...