भागलपुर, मई 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव में बीते एक वर्ष पूर्व एक बच्चे को ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया गया था। इस कांड के मुख्य आरोपित सहेंद्र मंडल उसी समय से फरार चल रहा था। नाथनगर पुलिस ने सहेंद्र को मंगलवार को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने बीते सोमवार की शाम प्रेम प्रसंग मामले में हुए मारपीट मामले में महाशय की ड्योढी निवासी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार सिंह ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...