नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बदलते मौसम में बच्चों को बुखार होना काफी नॉर्मल सी बात है। लेकिन कई बार पेरेंट्स बच्चे की तबियत खराब होते ही घबराहट में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बच्चे की हालत जल्दी ठीक होने के बजाय और बिगड़ सकती है। ऐसे समय में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। डॉक्टर अर्पित गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए इन्हीं आम गलतियों का जिक्र किया है। डॉक्टर कहते हैं कि अगर बच्चे को बुखार है, तो ये काम बिल्कुल भी ना करें वरना उसकी हालत और खराब हो सकती है। आइए जानते हैं क्या हैं वो कॉमन मिस्टेक्स।मोटे या वूलन कपड़े ना पहनाएं जब बच्चे को बुखार होता है, तो अक्सर पेरेंट्स ठंड से बचाने के लिए उसे मोटे या वूलन कपड़े पहना देते हैं। लेकिन डॉक्टर अर्पित गुप्ता के मुताबिक ऐसा करना सही नहीं है। डॉक्टर कहते हैं कि फीवर के दौरान ...