औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में चेन छिनतई की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने ऐसे ही मामले में गया जिले के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया लेकिन घटनाएं नहीं रूक रही हैं। नगर थाना क्षेत्र में दानी बीघा के समीप एक महिला से सोने की चेन झपट ली गई। दानी बिगहा निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी अनु कुमारी ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अनु कुमारी ने बताया है कि वह 8 सितंबर को सुबह 7:40 बजे अपने बच्चे को बस में बिठाने के लिए घर से निकली थीं। पार्क से आगे पहुंचने पर उनका बेटा स्कूल बस में चढ़ रहा था तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे। उक्त लोगों ने उनके गले से सोने की चेन उड़ा ली और वहां से भाग निकले। इस चेन की कीमत ल...