नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Tips to Raise a Confident Child : हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा चाहते हैं। वे उन्हें हर मुश्किल से बचाना, खुश रखना और उनकी राह आसान बनाना अपना कर्तव्य समझते हैं। लेकिन कई बार यही 'जरूरत से ज्यादा देखभाल' बच्चों को उन पर निर्भर बना देती है, जिससे वे खुद फैसले लेने से डरने लगते हैं। आज की तेज-रफ्तार दुनिया में बच्चों को चुनौतियों का सामना करना, गलतियों से सीखना और आत्मनिर्भर बनने के गुण सिखाना बेहद जरूरी है। मनोचिकित्सक और गेटवे ऑफ हीलिंग की संस्थापक निदेशक डॉ. चांदनी तुगनैत कहती हैं कि असली पेरेंटिंग का मतलब सिर्फ सुविधा देना नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और भावनात्मक मजबूती का विकास करना भी है ताकि वे जीवन में हर स्थिति का सामना खुद कर सकें। बच्चों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पेरेंट्स को अ...