गोपालगंज, सितम्बर 26 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहोराहाता गांव के समीप सारण नहर सड़क पर एक बच्चे को बचाने के दौरान एक ई-रिक्शा नहर में गिर गया। ई-रिक्शा पर सवार पिता, पुत्र और पत्नी पानी में ई-रिक्शा के नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से पिता और पुत्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पत्नी पानी में डूब कर लापता हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मांझागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन शुरू की।लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कर्णपुरा अहिरटोली गांव निवासी रमेश यादव अपनी पत्नी मीरा देवी (32) और आठ वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के साथ ई-रिक्शा से गोपालगंज ...