फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 10 -- शमसाबाद। बच्चे को बचाने में अनियंत्रित हुई पुलिस की जीप खड्ड में जा गिरी। इससे चालक समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। घटना को देखते हुये आसपास के लोग दौड़ पड़े। यूपी 112 पर तैनात सिपाही गौरव, आकाश और चालक योगेंद्र सिंह शनिवार की सुबह मोहल्ला मुबारकपुर से थाने के पास बैंक प्वाइंट पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। नैगवां मार्ग पर रामलीला मैदान के नजदीक पुलिस वाहन के सामने एक बच्चा आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और वह खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में दो सिपाहियों को हल्की चोट आई जबकि चालक योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हुये। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने मदद की और थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को सीएचसी लाया गया। चालक ...