औरैया, जनवरी 15 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में रास्ते में अचानक बच्चे को बचाने के लिए युवक ने बाइक रोक दी। आरोप है कि इसके बावजूद ड्यूटी पर जा रहे गेल मिस्त्री पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित मिस्त्री की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। कोतवाली क्षेत्र के बिरूहूनी निवासी विनय प्रताप सिंह पुत्र प्रबल प्रताप सिंह के अनुसार वह पहली जनवरी को बाइक से दिबियापुर स्थित ड्यूटी पर जा रहा था। आरोप है कि शौहरी गढ़िया गांव के सामने अचानक एक बच्चा उसकी बाइक के सामने आ गया, जिसे बचाने के लिए उसने तत्काल बाइक रोक दी। इसी बात को लेकर गांव के ही शिवहरी उर्फ शिब्बू चतुर्वेदी पुत्र मदन मोहन और मदन मोहन पुत्र कृपा नारायण मौके पर पहुंच गए। दोनों आरोपियों ने लोहे का सब्बल लेकर विनय पर हमला कर दिया और गाली...