फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- कंपिल। थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर नगरिया में अपने मासूम बच्चे को आग की लपटों से बचाने के प्रयास में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दीपपुर नगरिया निवासी नरदीप की पत्नी मुस्कान घर पर अपने बच्चों के साथ थी। ठंड के कारण घर में अलाव जल रहा था। इसी दौरान उसका छोटा बेटा सूरज खेलते-खेलते अलाव के बिल्कुल करीब पहुंच गया। बच्चे को आग की ओर जाते देख मुस्कान उसे बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन इसी आपाधापी में उसके अपने कपड़ों ने आग पकड़ ली। घटना के समय मुस्कान का पति नरदीप खेत पर गया था और उसकी सास घर के बाहर उपले पाथ रही थी। घर के अंदर से चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक कपड़ों में लगी आग को बुझाया जाता त...