लखनऊ, जुलाई 29 -- - कैसरबाग बस अड्डे पर नशेबाजों ने टेंपो चालक साथी संग बच्चे का किया था अपरहण - पड़ोसी ने बच्चे को ले जाते देख, पुलिस को दी सूचना, घेराबंदी कर दो को किया गिरफ्तार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस से मुखबिरी की आशंका पर सोमवार रात नशेबाज युवकों ने कैसरबाग बस अड्डे से 12 वर्षीय अजय यादव उर्फ हीरा का अपहरण कर लिया। उसे खदरा के कब्रिस्तान में लेकर गए वहां जमकर पीटा। अभद्रता की और सिर और चेहरे पर बीयर की बोतल फोड़ दी। बच्चा खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। उधर, बच्चे को ले जाते देख एक पड़ोसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद वजीरगंज पुलिस ने पीछा कर अपहर्ताओं की घेराबंदी की। दो को धर दबोचा जबकि दो फरार हो गए। अजय यादव ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप बहराइच का रहने वाला है। यहां वजीरगंज घोसियाना में रहता है और कैसरबा...