शाहजहांपुर, मई 21 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। गांव बतलैया में आठ वर्षीय कामिल की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों अरविंद, तयसीम और साहिल उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया। उनका चालान किया गया है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है और विवेचना अभी जारी है। बच्चे के पिता हाशिम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वायरल वीडियो में बच्चे की बेरहमी से पिटाई दिखाई गई थी, जिसे लेकर जिलेभर में आक्रोश था। उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही लोकेशन ट्रेस कर कटरा पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार, पिटाई की वजह एक आरोपी की दुकान से पैसे उठाने का संदेह बताया गया है, हालांकि इस दावे की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। गांव में घटना के बाद से तना...