बुलंदशहर, जुलाई 14 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में दबंगों ने बच्चे को पीटने का विरोध करने पर मां-बेटी पर ईटों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एक घायल महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसे समझकर फरार हो गए। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव सराय छबीला निवासी पीड़िता सानिया पुत्री सईद ने तहरीर देकर बताया कि 24 जून को उसके घर के बाहर 8वर्षीय भाई अरहान मोहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। आरोप है कि पड़ौसी रानी पत्नी रामपाल ने उसके भाई को पीट दिया। इसका पता चलने पर पीड़िता और उसकी मां हाजरा ने बाहर आकर विरोध किया, जिस पर आरोपी रानी गुस्सा हो गई और उसने अपने पति रामपाल एवं पड़ौसी अंकित एवं सतेंद्र के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। पीड़िता और उसकी मां हाजरा पर ईटों से ...