फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-65 निवासी एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर किसी ने नकदी और जेवरात आदि चुरा लिए। वारदात के दौरान पीड़ित बच्चे को परीक्षा दिलाने राजस्थान के अजमेर गए थे। पड़ोसी की सूचना पर शहर पहुंचने के बाद उन्होंने मंगलवार रात पुलिस को शिकायत दी है। आदर्श नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित गोविंद राम मूलरूप से पलवल के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह सेक्टर-65 में मकान बनाकर परिवार समेत रह रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 16 फरवरी को उनके बच्चे का अजमेर में परीक्षा था। इस बाबत वह घर में ताला लगाकर परिवार समेत अजमेर गए थे। 18 फरवरी को तड़के पड़ोसी ने मोबाइल फोन पर कॉल करके सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है।...