नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बच्चे को लेकर हर माता-पिता अपना बेस्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिससे बच्चा बीमार हो सकता है। बच्चे को साफ-सुथरा रखने के लिए पेरेंट्स सर्दियों में भी रोजाना नहलाते हैं लेकिन कुछ ऐसी मिस्टेक हैं, जो कर देते हैं। पेरेंटिंग कोच अर्चना मलिक ने बताया बच्चे को नहलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सी गलतियां हैं, जो ज्यादातर पेरेंट्स करते हैं। 1- ज्यादा गर्म पानी- ठंड के मौसम में लगता है कि हमारी तरह बच्चे को भी सर्दी लग रही होगी, ऐसे में उसे भी ज्यादा गर्म पानी से नहलाया जाता है। अर्चना मलिक का कहना है बच्चों की त्वचा बड़ों की तुलना में तीन गुना ज्यादा पतली और संवेदनशील होती है, ज्यादा गर्म पानी से उसकी स्किन जल सकती है। बच्चे को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से नहलाएं। 2-...