गोड्डा, अगस्त 11 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में लीगल एड क्लिनिक की ओर से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा की टीम ने ग्रामीणों को कानूनी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसी कड़ी में डालसा की ओर गठित टीम के पीएलवी शंकर चंद्र सेन व मो. हसीब ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के अमुआर गांव में ग्रामीणों को नालसा के प्रोजेक्ट वात्सल्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से कैसे बच्चे पतन की ओर जाते हैं। नशा कैसे बच्चे के विकास में बाधक बनती हैं। बताया गया कि यह नशीले पदार्थ कैसे परिवार के सुख् एवं शांति को नष्ट कर देते हैं। प्रोजेक्ट वात्सल्य का मुख्य उद्देश्य सडक पर रहने वाले बच्चों की मैपिंग, प्रायोजन, फोस्टर योजनाओं के ...