मुरादाबाद, जून 20 -- नगर के मोहल्ला नई बस्ती में बच्चे को सिगरेट पिलाने से रोकने पर दबंगों ने उसके पिता और चाचा पर जानलेवा हमला बोल कर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की सुबह नगर के मोहल्ला नई बस्ती में वसीम पुत्र शाहिद महमानों के लिए नाश्ते का सामान लेने के लिए बाजार गया था। जैसे ही वह अपने घर के पास सामान लेकर वापस आया,तभी उसने देखा कि आवेश पुत्र अकरम, वसीम के पुत्र मोइन को नशीली सिगरेट पिलाने की कोशिश कर रहा था। तब वसीम ने ऐसा करने से मना किया तो शोर सुनकर आवेश व अकरम पुत्रगण भूरा,भूरा पुत्र छज्जू शाह, उवेश व आवेश पुत्रगण अकरम ने एक राय होकर धारदार चाकू व तमंचे व लाठी डण्डे लेकर वसीम को गालियां देते हुए मारने पीटने लगे। अकरम ने वसीम पर धारदार चाकू से वार किया, जो वसीम के माथे व सिर में लगा, जिससे उस...