गोरखपुर, मई 28 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के नरायनपुर टोला मोहम्मदपुर में ढाई साल के एक बच्चे को थप्पड़ मारने पर हुए विवाद और मारपीट के मामले में गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच का शांति भंग में चालान किया है। विवाद पर दो गांव के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए थे। इसमें दोनों पक्षों से महिला पुरुष समेत कई चोटिल हो गए। मामले में गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले तहरीर पर 24 नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मनबढ़ो की तलाश में जुटी है। बुधवार को गुलरिहा पुलिस ने दोनों पक्षों से शिवा, संदीप संतलाल, राहुल निवासी नरायनपुर नंबर 2 टोला मोहम्मदपुर व साहिल निवासी बनगाई टोला रकसड़वा को गिरफ्तार कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...