धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बच्चे को दिल्ली पब्लिक स्कूल छोड़ने आई हीरापुर की महिला के गले से बाइक सवार दो लुटेरों में सोने की चेन झपट ली। मंगलवार की सुबह नौ बजे कार्मिक नगर मोड़ बाइक सवार लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। भुक्तभोगी सुप्रिया ने मामले की शिकायत सरायढेला थाना की है। पुलिस को दिए बयान में सुप्रिया ने बताया कि वह अपने बच्चे को छोड़ने के लिए डीपीएस पहुंची थीं। अचानक हाईस्पीड बाइक पर सवार होकर दो लड़के आए और उनके गले से चेन झपट कर भाग गए। मामले की जानकारी पाकर पहुंची सरायढेला पुलिस ने आसपास की दुकानों और प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। जांच में बाइक सवार दोनों लुटेरों की तस्वीर कैद हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...