कौशाम्बी, अगस्त 27 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के एक गांव में अपने बच्चे को टीका लगवाने निकली महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। इलाके के एक युवक ने बताया कि वह मजदूरी करता है। चार साल पहले उसकी शादी संदीपन घाट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ हुई थी। उसने बताया कि सोमवार को वह काम पर गया था। इसी बीच दोपहर में उसकी पत्नी एक वर्षीय बेटे को टीका लगवाने के लिए कहकर निकली थी। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। शाम को घर पहुंचे पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने खोजबीन शुरू किया। ससुराल समेत अन्य रिश्तेदारों के घर तलाश करने के बाद भी जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो बुधवार को पति ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...