शामली, मई 21 -- महिला ने दो अज्ञात लोगों पर 3 वर्ष के बच्चे को जबरन उठाकर अपने साथ ले जाने के मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में पुलिस ने पति सहित दो लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मौहल्ला मिर्दगान निवासी महिला अंजली में पुलिस को तहरीर देते बताया कि विवाहिता महिला का पति के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते महिला पिछले आठ माह से मायके में रहकर गुजर बसर कर रही है। 20 मई को महिला का 3 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था। महिला का आरोप है किसी दौरान अज्ञात दो लोग उसके बेटे को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए। पीड़िता महिला ने अपने परिजनों के साथ लेकर बच्चे व आरोपी अपहर्ताओं की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना के सम्बन्ध में महिला ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते हुए अज...