बोकारो, नवम्बर 9 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के पूरनी पोखर की सरिता देवी (26 वर्ष) ने शुक्रवार की देर रात पुत्री को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद महिला की तबियत अचानक देर रात में ही खराब हो गई। तब गांव के ग्रामीणों ने देर रात में ही नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में भर्ती कराया। यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ राकेश भारती द्वारा उपचार किया गया। परंतु फिर अचानक शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे महिला की मौत हो गई। मुखिया पति शनिचर तुरी व आजसू पार्टी नेता बासुदेव महतो ने बताया महिला के परिजन के घर की माली हालत खराब रहने के कारण उसका पति रामेश्वर गंझू दो माह पहले रोजगार के सिलसिले में मुंबई गया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...