जहानाबाद, सितम्बर 19 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। जिसमें छह माह पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को खीर खिलाकर उनके ऊपरी आहार की शुरुआत की गयी। इस दौरान केंद्रों पर उपस्थित सभी परिजनों को बेहतर पोषण की जानकारी दी गयी और कहा गया कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर मां का गाढा पीला दूध पिलाना आदि महत्वपूर्ण है। बच्चे को मां का दूध जरूर पिलाएं। गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के पूर्व की तैयारी के बारे में भी बताया गया। आईसीडीएस की पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को सही पोषण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जाता है। पोषण अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर माह छह माह पूर्ण कर...