बहराइच, मार्च 21 -- परिजनों में मचा कोहराम, घर के दरवाजे पर खड़ा था बालक पुलिस व वन महकमे की टीम मौके पर पहुंची बहराइच, संवाददाता। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के जंगल से सटे भैंसाही गांव में शुक्रवार शाम घर के दरवाजे पर खड़े चार वर्षीय बालक को तेंदुआ झपट दबोच कर जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों का समूह बालक को तलाशता जंगल में पहुंचा। बालक की रक्त रंजित और नोंची लाश मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन महकमे की टीम बालक के शव को गांव में ले आई है। सुजौली थाने व वन रेंज के जंगल से सटे भैंसाही गांव निवासी 4 वर्षीय विक्की पुत्र विशाल शुक्रवार शाम लगभग सात बजे घर के दरवाजे पर निकला। इसी दौरान जंगल से निकला तेंदुआ बालक को गले से मुंह में दबोच छलांग मारता जंगल में चला गया। इस घटना से बालक के परिजनों में कोहराम...