सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अल्बर्ट एक्का मैदान में मुझे कुछ करना है के बैनर से अपने छोटे बच्चों को लेकर नौकरी पानी की तैयारी में जुटी लगभग 40 महिलाओं एवं उनके बच्चों को भरत प्रसाद ने गर्म कपड़ा देकर सम्मानित किया। भरत प्रसाद ने माताओं को गर्म कपड़ा ओढ़ाते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान भरत ने 40 बच्चों, 40 माताओं एवं बांसजोर, केरसई जैसे दूर दराज से आने वाले 15 युवाओं को गर्म कपड़ा देकर हौसला बढ़ाया। इसके बाद सबके बीच फ़ल का भी वितरण किया। समाजसेवी भरत प्रसाद से सम्मान पाकर माताओं की आंखों में भी चमक और उत्साह दिखा। बच्चों एवं युवाओं के साथ केक काट कर क्रिसमस मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। मौके पर भरत प्रसाद ने कहा कि असली नायिकाएं वे मां हैं जो यह मानती हैं कि देश की सेवा उम्र, सुविधा या हालात देखकर नहीं होती। जिनके लि...