संवाददाता, अगस्त 16 -- Teacher and Student: उत्तर प्रदेश के देवरिया खुखुंदू थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में एक शिक्षक ने छोटे से बच्चे को गर्दन पकड़कर उठा लिया। बच्चे को कुछ देर तक हवा में लटकाने के बाद उसने बच्चे को नीचे उतार दिया। क्लासरूम में शिक्षक की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया जिसके वायरल होने ही हडकंप मच गया। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बीएसए के निर्देश पर मामले की जांच के लिए शुक्रवार को बीईओ स्कूल पहुंचे थे। हालांकि स्कूल बंद मिला। बीईओ ने विद्यालय प्रबंधक से मान्यता के कागजात और विद्यालय भवन के फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस बीच बुधवार को स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार के आरोपी शिक्षक को हटा दिया। माना जा रहा है कि स्कूल से स्पष्टी...