नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अक्सर पैरेंट्स के मन में यह सवाल रहता है कि बच्चों को अंडा या नॉनवेज कब से खिलाना शुरू करें। बहुत से पेरेंट्स ये सोचकर बच्चे को एग या नॉनवेज देने से कतराते हैं कि कहीं यह बच्चे के लिए नुकसानदायक ना हो जाए। डॉ. रवि मलिक के अनुसार, इस बारे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वे बताते हैं कि बच्चे को 6 महीने की उम्र से ही जब कंप्लीमेंट्री फीडिंग की शुरुआत होती है, तब से अंडा और चिकन देना शुरू किया जा सकता है। बस इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। चलिए जानते हैं डॉक्टर मलिक के मुताबिक बच्चों को किस एज से और किस तरह से एग या नॉनवेज देना सही रहता है।बच्चे को अंडा खाने के लिए कैसे दें? डॉ. मलिक कहते हैं कि बच्चे को कभी भी कच्चा या आधा पका अंडा खाने के लिए नहीं देना चाहिए, क्योंकि इससे इन्फेक्शन होने का खतरा हो स...