रामपुर, अगस्त 7 -- आठ माह के बच्चे को उल्टा लटकाकर गांव में घुमाने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पत्नी से विवाद के बाद मासूम बच्चे को गांव की गलियों में घुमाया था। घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव की थी। थाना मिलकखानम के गांव शादीनगर का मझरा निवासी सुमन की शादी दो वर्ष पहले सन्नू उर्फ संजू कुमार निवासी करनपुर थाना अजीमनगर से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर पति संजू ने आठ माह के मासूम बेटे वरुण को टांग पकड़कर उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घूमाया और हवा में घुमाकर जान से मारने की धमकी दी। मिलकखानम पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार पुलिस ने पिता संजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...