नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पसीना आना एक नॉर्मल प्रकिया है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक में में देखी जाती है। लेकिन यही पसीना अगर आपके बच्चे को जरूरत से ज्यादा भिगो रहा है तो इसे नजरअंदाज करने की गलती या फिर गर्मी समझने की भूल बिल्कुल ना करें। डॉक्टर मानते हैं कि अगर बच्चा ठंड के मौसम में भी, खेलते या सोते समय सामान्य से ज्‍यादा पसीना बहाता है, तो ये केवल गर्मी का संकेत नहीं हो सकता है। यह कई बार दिल की बीमारी का शुरुआती संकेत भी हो सकता है, जिसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इस विषय पर और ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने बात की सीके बिड़ला हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक्स और डायरेक्टर नियोनेटोलॉजी डॉ. पूनम सिदाना और कंसल्टेंट, कार्डियोलॉजी विभाग डॉ. संजीवा कुमार गुप्ता से।क्यों आता है कुछ बच्चों को जरूरत से ज्यादा पसीना? इस सवाल का जवाब जानने के ...