मेरठ, नवम्बर 21 -- मंगलपांडे नगर स्थित भाग्यश्री अस्पताल में चिकित्सक पर आंख के पास लगी चोट को फेवीक्विक से चिपकाने का आरोप लगा है। इस गंभीर आरोप को देखते हुए सीएमओ ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है। दावा किया है कि जांच में दोष साबित हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, अस्पताल के संचालक ने आरोप को निराधार बताया है। मामला जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित मैपल अपार्टमेंट निवासी जसप्रिंदर सिंह का है। उन्होंने सीएमओ को दी गई शिकायत में बताया कि उनके दो साल का बेटे मनराज सिंह की आंख के ऊपर खेलते समय मेज के कोने से चोट लग गई। जब उसे लेकर भाग्यश्री अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने घाव की सफाई या टांका लगाने के स्थान पर फेवीक्विक लगाकर चोट चिपका दी। उनकी पत्नी के आपत्ति करने पर डॉक्टर ने यहां तक कहा कि उनके बेटे को भी दो दिन पहले चोट लगी थी...