नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- दिल्ली मेट्रो पुलिस ने सात महीने पुराने एक सनसनीखेज अपहरण मामले का खुलासा करते हुए डेढ़ साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में बच्चा चुराने वाली महिला देवकी, सौदा कराने वाली महिला शीला और बच्चे को खरीदने वाले धीर सिंह व उसकी पत्नी बबीता को गिरफ्तार किया गया है। बेटे की चाहत में आरोपी दंपति ने मासूम को डेढ़ लाख रुपये में खरीद लिया था। पुलिस ने बच्चे को उसकी मां पूनम के हवाले कर दिया है। सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर चार जून को पूनम अपने बच्चे के साथ पहुंची थी, तभी बच्चा अचानक गायब हो गया। शिकायत मिलने पर मेट्रो पुलिस ने केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में स्टेशन पर भीख मांगने वाली देवकी बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दी। सात माह तक पुलिस ने लगातार तकनीकी और मानवीय सूचना तंत्र के आधार पर जांच जारी रखी। इसी दौरा...