मैनपुरी, जून 6 -- मैनपुरी। एक वर्षीय बच्चे को अगवा करने की आरोपी महिला को सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। महिला पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई पूरी की और आरोपी महिला को दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी। मैनपुरी कोतवाली पुलिस ने छह वर्ष पूर्व इस घटना का मुकदमा दर्ज किया था। एक साल के बच्चे को जिला अस्पताल से अगवा किया गया था। आठ सितंबर 2019 को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विमला देवी ने शिकायत की थी कि वह अपने पौत्र एक वर्षीय आशीष को दवा दिलाने जिला चिकित्सालय आई थीा। जहां से उसके पौत्र का अपहरण हो गया। इसे बाद में एक महिला से बरामद किया गया। पुलिस ने इस तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने अपनी जांच पूरी क...