फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने एक बच्चे को अगवा कर उसके परिजन से फिरौती मांगने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपीसे पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान बड़खल निवासी 25 वर्षीय समीम के रूप में हुई है। उसने पांच जून को रात के समय दो बच्चे को अगवा कर लिया था। साथ ही उसके परिजन से 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद सूरजकुंड थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी समीम ने ही दोनों बच्चे को अगवा कर एक ओयो होटल में बंधक बना रखा था। साथ ही बच्चे के परिजन से पैसों की मांग की थी। पुलिस आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेक पूछताछ कर रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...