नई दिल्ली, जुलाई 10 -- जब बच्चा छोटा होता है, तो अक्सर माता-पिता उसके साथ ही सोते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के बीच इंटीमेसी के पल बहुत सीमित हो जाते हैं। लेकिन यह भी सच है कि एक अच्छा रिश्ता बनाए रखने के लिए पति-पत्नी के बीच प्यार और अपनापन बना रहना जरूरी भी होता है। ऐसे में कई बार मन में ये सवाल जरूर उठता है कि क्या इस दौरान पति-पत्नी अपने रिश्ते की नजदीकियों को सुरक्षित रूप से निभा सकते हैं या नहीं? पति-पत्नी के रिश्ते में भावनात्मक और शारीरिक जुड़ाव जरूरी होता है, लेकिन बच्चे की मानसिक और भावनात्मक सुरक्षा उससे कहीं ज्यादा अहम होती है। ऐसे में माता-पिता को यह समझना चाहिए कि कब और कैसे नजदीकी रखना ठीक है और कब नहीं। इसी टॉपिक पर गाइनकोलॉजिस्ट डॉ उपासना सेटिया ने सोशल मीडिया पर कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं डॉक्टर का क्या कह...