लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हि प्र। चानन थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव में शनिवार को बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के महिला सहित छह लोग के घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान शिवडीह गांव निवासी भरत यादव की 18 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी, 17 वर्षीय पुत्र सुफल कुमार, 13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, कैलाश यादव की 40 वर्षीय पत्नी ममता देवी, 17 वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी एवं राधे यादव की 45 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी के रूप में हुई है। सिर में चोट के कारण सचिन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इमरजेंसी वार्ड में उनकी तैनात चिकित्सक डॉक्टर राज अभय ने बताया कि सिटी स्कैनिंग में सचिन के सिर के हड्डी फैक्चर होने का पुष्टि हुआ है। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कर आर्थोपेडिक विभाग में ...