नई दिल्ली, मई 15 -- घर में बच्चा पैदा होने पर करीबियों उनका नाम खोजने का काम सौंपा जाता है। हालांकि मां-बाप ये काम पहले से शुरू कर देते हैं। अगर आप अपने बच्चे का नाम संस्कृत, वेद-पुराण या भगवान से जुड़ा रखना चाहते हैं जिसका अर्थ शुभता लिए हो तो यहां एक लंबी लिस्ट है। ये नाम लड़कों के लिए और अलग-अलग अक्षरों के हैं। इनके साथ इनके अर्थ भी दिए गए हैं।बेटों के लिए नाम आरुष- सूर्य की पहली किरण विवान- जीवन से भरा, कृष्ण का एक नाम ईशान- शिव, सूर्य का नाम, उत्तर-पूर्व दिशा रियान- राजकुमार या राजा का बेटा अन्वय- पुराणों लिया गया शब्द है इसका मतलब है जोड़ना रेयांश- विष्णु का अंश, रोशनी की किरण शौर्य- बहादुर दिव्यांश- दैवीय, इस शब्द को भी विष्णुजी से जोड़ा जाता है युग वेदांत- ज्ञान, वेदों से इकट्ठा किया हुआ आदित्यन- सूरज भगवान भार्गव- साधु भृगु के वं...