आरा, मार्च 9 -- आरा। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पचैना मुसहर टोली निवासी सुनील चौधरी मांझी के तीन वर्षीय पुत्र अखिलेश मांझी के विगत दो दिनों से लापता होने पर परिजन परेशान हैं। काफी खोजबीन के बावजूद बच्चा अब तक नहीं मिला है। इसके बाद परिजनों की ओर से गीधा थाने में अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। जानकारी मिलने पर राजद नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव पचैना गांव पहुंचकर परिजनों से मिले। एसपी और थानाध्यक्ष से बात की तो एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द इस केस का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मौके पर मनोज पाण्डेय, श्रीकिशुन यादव, टप्पू कुमार, संतोष ठाकुर, मदन यादव, अनिल राणावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...